
शाहगंज,जौनपुर:संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत,खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
शाहगंज,जौनपुर:संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत,खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। अभी 11माह पहले ही उसका विवाह हुआ था। पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
स्थानीय क्षेत्र के सारी जहांगीर पट्टी रामविशुन ने अपनी बेटी विजयलक्ष्मी (27) की शादी 11 जून 2024 को सरायमोहिउद्दीनपुर गांव निवासी दूध नाथ के बेटे किशन कुमार से की थी।
मृतका के पिता राम विशुन ने बताया कि बेटी की शादी के बाद से हीं उसके प्रति ससुराल वालों का बर्ताव ठीक नही था।शादी के कुछ दिन बाद हीं ससुराल वाले उसे घर से अलग कर दिये।शनिवार की सुबह पुलिस द्वारा यह सूचना मिली कि बेटी विजयलक्ष्मी पंखे से गमछे का फन्दा लगाकर फांसी लगा ली है। सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे मायके वाले लक्ष्मी का शव देखकर बदहवास हो गये। पिता राम किशुन ने बिलखते हुए कहा कि बेटी की खुशी के लिए हमने उसकी हर ख्वाहिश पूरी की थी।कर्ज और तंगहाली में जीवन यापन करने के बाद भी हमने अपनी बेटी और उसके ससुराल वालों की हर ख्वाहिश पूरी की ताकि मेरी बेटी सुख से रहे।लेकिन दहेज लोभी परिवार के पास तनिक भी रहम नही है। मामले में लड़की के पिता राम विशुन ने लड़की की सास सन्ध्या, ससुर दूधनाथ पति किशन कुमार और ननद नेहा पर दहेज उत्पीड़न एवं हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने चारों आरोपित के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।