
जौनपुर:पानी को तरस रहे हैं स्कूल के बच्चे: शिया इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों की दुर्दशा वायरल वीडियो में उजागर
जौनपुर:पानी को तरस रहे हैं स्कूल के बच्चे: शिया इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों की दुर्दशा वायरल वीडियो में उजागर
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शहर के प्रतिष्ठित शिया इंटर कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खोलता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिया इंटर कॉलेज के छात्र पास ही स्थित शिया डिग्री कॉलेज में लगे पेयजल की व्यवस्था से पानी पीने को मजबूर हैं। यह दृश्य न केवल स्कूल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि बच्चों की बुनियादी ज़रूरतों की अनदेखी का भी प्रमाण है।
स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों का कहना है कि इंटर कॉलेज में लंबे समय से पीने के पानी की सुविधा या तो बंद पड़ी है या पूरी तरह नदारद है। गर्मी के इस मौसम में, जब पारा चढ़ता जा रहा है, ऐसे में छात्रों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कई बार वे अपनी पढ़ाई छोड़कर डिग्री कॉलेज तक जाना पड़ता है, जहां से वे जैसे-तैसे पानी की व्यवस्था करते हैं।
इस पूरे मामले को लेकर अभिभावकों में भी रोष है। उनका कहना है कि जब सरकार और प्रशासन शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की बात करते हैं, तो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।
वायरल वीडियो पर अब तक कॉलेज प्रशासन या संबंधित विभाग की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यदि जल्द ही पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई, तो अभिभावकों और छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि शिया इंटर कॉलेज नगर क्षेत्र के पुराने और प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक है, जहां सैकड़ों छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में पेयजल जैसी मौलिक सुविधा का अभाव एक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा? या फिर छात्रों को यूं ही प्यासा रहकर शिक्षा हासिल करनी पड़ेगी? सवाल बड़ा है और जवाब प्रशासन के पास होना चाहिए।