
वाराणसी:चलते-चलते धू-धू कर जल उठी कार , बाल-बाल बचा ड्राइवर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
![]()
![]()
![]()
वाराणसी:चलते-चलते धू-धू कर जल उठी कार , बाल-बाल बचा ड्राइवर
डॉ.एस.के. मिश्र की रिपोर्ट
वाराणसी(उत्तरशक्ति) । जनपद में लंका थाना क्षेत्र के लोटूबीर के पास एक कार में अचानक आग लग गई। यह देख लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर थाना लंका पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन करने पर पता चला कि गाड़ी कोटा से मुजफ्फरपुर यात्री को पहुंचा कर आ रही थी। कार वाराणसी से दूसरे यात्री को लेने जा रही थी। इसी दौरान लोटूबीर सर्विस लेन से नीचे पहुंचते ही वाहन में आग लग गई। उक्त सूचना पर पुलिस बल के साथ चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड एवं पुलिस टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। गाड़ी के ड्राइवर गुरतेज सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी ग्राम खैरोली थाना तालेड़ा जिला बूंदी राजस्थान ने बताया कि चलते- चलते अचानक कार की एसी से धुआं निकलने लगा। इस दौरान चालक कार से उतर गया। इसी बीच आग लग गई।