
जौनपुर:लोक अदालत में केनरा बैंक,यूनियन बैंक ने लगाया कर्ज़ माफ़ी मेला
जौनपुर:लोक अदालत में केनरा बैंक,यूनियन बैंक ने लगाया कर्ज़ माफ़ी मेला
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जनपद के दीवानी न्यायालय के प्रांगण में केनरा बैंक,यूनियन बैंक,द्वारा कर्ज़ माफ़ी मेला लगाया गया जिसमें आम जनता के लिए कर्जमुक्ति अभियान चलाया गया वन टाइम सेटलमेंट के तहत केनरा बैंक की सभी ब्रांचेस को मिला करके 8 लोगों का वन टाइम स्टेटमेंट के माध्यम से निबटारा किया गया!
निबटारा होने पर ग्राहकों द्वारा बैंक कर्मियों का आभार प्रकट किया गया और बैंक के क़र्ज़ मुक्ति अभियान में हिस्सा ले करके लोगों में काफी राहत देखने को मिली।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी वन टाइम स्टेलमेंट के माध्यम से सैकड़ों लोगों को कर्जमुक्ति से राहत दी सैकड़ों लोगों ने सुबह से अपना डेरा डाला हुआ था जब लोगों का बैंक द्वारा निबटारा किया गया तो लोगों के चेहरे पर काफी ख़ुशी देखने को मिली ।इस अवसर पर बैंक के अधिवक्तागण प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट,साधन अस्थाना एडवोकेट