
शाहगंज,जौनपुर:एक दूजे के हुए प्रेमी युगल, थाने में हुआ समझौता
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
शाहगंज,जौनपुर:एक दूजे के हुए प्रेमी युगल, थाने में हुआ समझौता
शाहगंज,जौनपुर(उत्तशक्ति)।किसी शायर ने कहा की ये इश्क नही आसां बस इतना समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के पार जाना है।कुछ ऐसा ही मामला नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती का ग्राम गढाना थाना खुटहन निवासी शुभम उर्फ शिवम से शोसल मीडिया के ज़रिए एक दूसरे से सम्पर्क में आये और धीरे धीरे काफी नजदीकियां बढ़ने लगी।समय बीतने के साथ साथ दोनों एक दूसरे से छुप छुपाकर मिलने लगे।जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो इनपर बंदिशें लगने शुरू हो गए।मगर दोनों के ऊपर प्यार का बुखार इस कदर हावी था की वो किसी भी तरह से अलग होने को तैयार नही हुए।और फिर दोनों प्रेमी युगल एक बिना घर से बताए कोर्ट मैरिज कर लिया।
जब इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो शनिवार को मामला थाना पहुंच गया।जहां कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों और युवक-युवती के बालिग और कोर्ट मैरिज के सर्टीफीकेट के आधार पर दोनों पक्षों को समझा बुझाया।और दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से पुलिस के समक्ष सुलह कर लिया।एवं पुलिस ने लड़के पक्ष को हिदायत दिया की लड़की की तरफ से एक कोई शिकायत आती है विधिक कार्यवाई की जाएगी।अंततः लड़का पक्ष लड़की को थाने से विदा कर अपने घर ले गया।
बढ़ते शोसल मीडिया पर उपजे प्रेम प्रसंग को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।