
जौनपुर कवियत्री रत्न से नवाजी गई सीमा सिंह मानस परिवार की तरफ से आयोजित हुआ कार्यक्रम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर कवियत्री रत्न से नवाजी गई सीमा सिंह
मानस परिवार की तरफ से आयोजित हुआ कार्यक्रम
मानस परिवार की तरफ से आयोजित हुआ कार्यक्रम
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शहर के टीडी इंटर कॉलेज में मानस परिवार की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जौनपुर की सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली व जिला महिला चिकित्सालय में एच आई वी से मुक्ति सलाहकार के पद नियुक्त सीमा सिंह को जौनपुर कवयित्री रत्न से नवाजा गया।इस मौके पर टी डी कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य है डॉ माधुरी सिंह ने राम व रामचरितमानस के प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम धर्म के साक्षात प्रतिमान है मानस जीवन जीने का मूल्य है ,वही आयोजक और मानस प्रवक्ता राकेश मिश्रा ने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाना जाता है वह शक्ति ,न्याय, प्रेम और त्याग के मूल्यों के प्रतिरूप हैं। कार्यक्रम में पधारे हुए पूर्व जिला जज बी एन सिंह ने कहा कि राम समता और क्षमता को साथ लेकर चले थे प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि राम त्याग के प्रतीक हैं ,त्याग के बिना तेज का विस्तार नहीं होता। इस मौके पर कवित्री सीमा सिंह ने कहा कि राम कृपा के धाम है, वह दयालु है, वह अपने भक्तों को कभी मायूस नहीं होने देते वह हर कालखंड में विराजमान है। इस दौरान राकेश मिश्रा को रामचरितमानस के प्रचार प्रसार में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए मानस रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ चंद्रलेखा सिंह ,रमेश सिंह सुनील सिंह ,संतोष श्रीवास्तव प्रवीण लता आदि उपस्थित रही।