
जौनपुर:बिजली निगम को हर माह 25.33 लाख रुपए का चूना लगा रहे ई रिक्शा वाले
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:बिजली निगम को हर माह 25.33 लाख रुपए का चूना लगा रहे ई रिक्शा वाले
व्यावसायिक कनेक्शन के बदले घरेलू कनेक्शन से चार्ज की जा रही ई रिक्शा की बैटरी
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले में कुल 5278 ई रिक्शा हैं जो बिजली निगम को हर महीने करीब अनुमानित 25 लाख से अधिक का का चूना लगा रहे हैं। ई रिक्शा वाले व्यावसायिक कनेक्शन के बदले घरेलू कनेक्शन से बैटरी चार्ज कर रहे हैं जिसके चलते ओवरलोड और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इस समय शहर से लेकर गांव तक ई रिक्शा फर्राटा भर रहे हैं जिसके चलते व्यवस्था में पटरी हो गई है । बिजली निगम को लाखों का चूना लगा रहे है ।
एआरटीओ में शहर में 4000 से अधिक और गांव में 1200 से अधिक ई रिक्शा सड़क पर फ़र्राटे भर रहे है । जाहिर सी बात है इन वाहनों को चार्ज करने की वजह से बिजली की खपत बढ़ जा रही है ।
अमूमन इन वाहनों का चार्ज करन के लिए बिजली निगम से व्यावसायिक कराना पड़ता है । निगम के कर्मियों की मानी जाय तो किसी ने भी शहर में कमर्शियल कनेक्शन नही कराया है ।
शहर में एक यूनिट घरेलू बिजली की दर 6.50 प्रति यूनिट जबकि कमर्शियल की दर 8.50 प्रति यूनिट है । ऐसे में लगभग पाँच हज़ार से अधिक रिक्शा चालक लगभग ढाई लाख प्रति दिन महकमा को चपत लगा रहे है ।
ये सभी घरेलू बिजली कनेक्शन से अपने वाहनों को चार्ज करते है
एक दिन में 8 यूनिट की होती है खपत
एक ई- रिक्शा को चार्ज करने में लगभग 8 यूनिट की खपत आती है, इसमें 130 या 150 एम्पियर की बैटरी लगी होती है । चार्ज होने के बाद 110 किमी की दूरी तय कर रही है । बिजली करीब 8 यूनिट इसतरह खर्च होती है ।
कैसे पहुँचा रहे है नुकसान
ई रिक्शा चालक घरेलू कनेक्शन या चोरी से वाहन को चार्ज करते है । जबकि नियमतः इसे व्यावसायिक कनेक्शन से ही चार्ज करते है । उत्तर प्रदेश बिजली निगम के घरेलू उपभोक्ता प्रति यूनिट 6.50 है । जबकि कमर्शियल 8.50 यूनिट दर है । इस तरह प्रति यूनिट 2 यूनिट की चपत आ रही है । एक दिन में 8 यूनिट के हिसाब से प्रति ई रिक्शा 16 रुपये आती है । इस हिसाब से प्रति रिक्शा 480 रुपये आता है । इस तरह 5278 घरेलू कनेक्शन चार्ज कर रहे है तो महीने में । 25 लाख 33 हज़ार 440 रुपये का निगम की चोरी हो रही है ।
ई रिक्शा की बैटरी घरेलू कनेक्शन से चार्ज नही की जा सकती ।इसके लिए व्यावसायिक कनेक्शन लेना अनिवार्य है । जिले में एक भी ई रिक्शा चालक ने कमर्शियल कनेक्शन नही कराया है । टीम गठित कर जांच की जाएगी । ऐसे लोगों पर निगम शिकंजा कसेगा ।
विवेक खन्ना अधीक्षण अभियंता सर्किल प्रथम विद्युत जौनपुर