
जौनपुर:पत्नी ने किया भोजन देने से इनकार तो पति आम के पेड़ से लटकर लगा लिया फांसी, हुई मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:पत्नी ने किया भोजन देने से इनकार तो पति आम के पेड़ से लटकर लगा लिया फांसी, हुई मौत
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद से आहत एक युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सूरज चौहान पुत्र प्रदीप चौहान के रूप में हुई है, जो गांव में रहकर ही मजदूरी करता था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज रोज की तरह शनिवार सुबह काम पर गया था और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर वापस आया था। जब उसने अपनी पत्नी रंगीता देवी से भोजन मांगा तो उसने बताया कि खाना नहीं बना है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर सूरज घर से रस्सी लेकर कुछ दूरी पर स्थित आम के बाग में चला गया और एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के लोगों ने जब उसे फांसी पर लटकते देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव वालों के अनुसार सूरज शराब का आदी था और नशे की हालत में अक्सर पत्नी और परिजनों से झगड़ा करता रहता था। घटना के बाद पत्नी रंगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।