
जौनपुर:बाइक खांई में गिरी,एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:बाइक खांई में गिरी,एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप घायल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पाहामऊ के पास शुक्रवार की भोर में एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।परिणामस्वरूप एक युवक की मौत हो गयी तथा दूसरा घायल हो गया।हादसे में ज्ञान प्रकाश यादव 24 वर्ष पुत्र श्यामा यादव कनऊखस थाना नेवढ़िया की मौके पर मौत हो गई, घायल लालू यादव 22 वर्ष पुत्र राजेश यादव समोगरपुर केराकत के रहने वाले है। बताते है कि बृहस्पतिवर की रात में 11 बजे लगभग यह दोनो लोग बाइक से मल्हनी बाजार में किसी दोस्त के यहां पार्टी मना कर नेवढ़िया के लिए लौट रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार से चार पहिया वाहन आ रही थी और इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। जहां पर ज्ञान प्रकाश यादव की मौके पर मौत हो गई और लालू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए चीख पुकार के बाद गांव वालों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां ज्ञान प्रकाश को मृत्यु घोषित कर दिया गया और लालू का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है ज्ञान प्रकाश और लालू एक दूसरे के मौसी के लड़के थे।