
जौनपुर की अक्षिता राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर की अक्षिता राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अमित तिवारी
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )अक्षिता श्रीवास्तव सी आई एस सी ई बोर्ड 2025की 12 वीं की परीक्षा में 99.25 %अंकों के साथ आल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद जौनपुर का रोशन किया। अक्षिता श्रीवास्तव निवासी ग्राम बदऊआ विकास क्षेत्र मडि़याहूं जौनपुर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर की छात्रा है। इनके पिता कौशलेंद्र श्रीवास्तव पुत्र स्व जितेन्द्र श्रीवास्तव लखनऊ में ही इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य हैं। अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर पूरे मड़ियाहूं क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। रवि चन्द्र यादव सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर वीरेन्द्र श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा,रमेश चंद्र यादव वीरेन्द्र सिंह रिंकू श्रीवास्तव आदि लोगों ने बधाई दी।