
शाहगंज:दूल्हे के पिता से रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
विशाल सोनी शाहगंज संवाददाता
शाहगंज:दूल्हे के पिता से रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।कोतवाली क्षेत्र भादी कोरवलिया ग्राम में एक शादी समारोह के दौरान उचक्कागिरी की घटना सामने आई है। कोरवलिया गांव में चंद्रेज यादव की बेटी लक्ष्मी की शादी में मडियाहूं तहसील के सिरिया गांव से आए दूल्हे के पिता प्यारेलाल यादव का बैग बाइक सवार उचक्कों ने छीन लिया ।घटना बुधवार रात करीब डेढ़ बजे की है। प्यारेलाल यादव अपने बेटे विवेक की बारात लेकर आए थे। वह शादी से पहले घर के बाहर कुछ लोगों के साथ खड़े थे।इसी दौरान बाइक पर सवार दो उचक्के वहां पहुंचे। उन्होंने प्यारेलाल के हाथ से बैग छीना और फरार हो गए। प्यारेलाल के अनुसार बैग में दो लाख रुपए रखे थे।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ ने पुष्टि की कि उचक्कागिरी की वारदात हुई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई में जुटी है।क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान व प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरु की। सीओ श्री चौहान ने बताया कि उचक्कागिरी की वारदात हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है। पुलिस जांच और विधिक कार्यवाही कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से उचक्कों की पहचान की कोशिश की जा रही है, बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्तार में होंगे।