
जौनपुर: नहाते वक्त युवक नदी में डूबा, मौत
जौनपुर: नहाते वक्त युवक नदी में डूबा, मौतजौनपुर (उत्तरशक्ति)।जिले के महाराजगंज क्षेत्र के मजीठी गांव निवासी एक 23 वर्षीय युवक की सई नदी के बोझनाथ घाट पर नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त गांव निवासी हर्ष सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह सोमवार की दोपहर अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था। गहराई का सही अंदाज़ा न लग पाने के कारण वह पानी में एकाएक डूबने लगा तो साथ में नहाने वाले साथियों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया। दुर्भाग्यवश तब तक हर्ष की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों में घटना के बाद कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।