
सोनभद्र:विधि विधान के साथ बैंकिंग कार्यों का शुभारम्भ
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
अल्ताफ क़ादरी संवाददाता सोनभद्र
सोनभद्र:विधि विधान के साथ बैंकिंग कार्यों का शुभारम्भ
रॉबर्ट्सगंज,सोनभद्र (उत्तरशक्ति)।आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 को चूर्क मोड़ छपका समीप नवनिर्मित भवन में भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल बैंकिंग शाखा का शुभारंभ पूरे विधि विधान के साथ भारतीय स्टेट बैंक रॉबर्ट्सगंज मुख्य शाखा प्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव, भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल बैंकिंग शाखा प्रबंधक सुश्री श्वेता जायसवाल जी व वरिष्ट सहायक/रोकड़ अधिकारी सारंग देव सिंह के द्वारा संपन्न किया गया। विद्वान पुरोहित पंडित आशुतोष तिवारी जी द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन संपन्न कराया गया।इस शुभ अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल बैंकिंग शाखा वरिष्ठ सहायक व रोकड़ अधिकारी सारंग देव सिंह जी बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सदैव अपने ग्राहकों की सेवा में अग्रणी रही है व बेहतर सेवा देने हेतू वचनबद्ध है। एक नई ऊर्जा व आधुनिक व्यवस्थाओं साथ हम नवीन भवन अपने सभी सम्मानित ग्राहकों को बेहतर से बेहतर बैंकिंग सेवाओं हेतु संकल्पित हैं व नित नए आयामों व योजनाओं के साथ सम्मानित ग्राहकों की बेहतर सेवा हेतु प्रयासरत हैं। इस अवसर पर मोहित श्रीवास्तव,आलोक कुमार सिंह, रीता शुक्ला, नित्या रॉय, अमन कुमार पांडेय, अभिषेक बहेरा, सौमिल शाहू समेत अन्य सहायक बैंक कर्मी भी मौजूद रहें।