
जौनपुर:यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में मुंगराबादशाहपुर की बेटियों ने लहराया परचम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में मुंगराबादशाहपुर की बेटियों ने लहराया परचम
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम शुक्रवार दोपहर जारी किया गया। जिसमें जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर की बेटियों ने अपना परचम लहराया है और माता पिता सहित गुरुजनों का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित किया। हाई स्कूल में 90.11% और इंटर में 81.15% छात्र-छात्राएं सफल हुए। लड़कियों ने फिर से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने मेरिट में खास पहचान बनाई। इसी क्रम में मुंगराबादशाहपुर बालिका हिंदू इंटर कालेज की छात्रा ने इंटर में सृष्टि त्रिपाठी ने 92% (460/500) फीसदी प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीएन पीएन इंटर कालेज से हाई स्कूल में उमरा अंसारी 92% ( 552/600), अंशु यादव 91%, निष्ठा यादव 89%, सपना यादव 81% व इंटर में खुशी मौर्या 85% पुत्री प्रमोद मौर्या, आकांक्षा सिंह ने 84% फीसदी प्राप्त किया। राज इंटर कालेज से हाई स्कूल में अनुज्ञा त्रिपाठी ने 91% शिवांशी पांडेय ने 89.33%, अक्षिता पांडेय ने 88.83%, इंटर में सुधांशु यादव ने 86% हासिल किया है। एमबी पब्लिक स्कूल से निष्ठा केशरवानी ने 89%, प्राची पाल ने 88.33%, सेजल वर्मा ने 86.33, सत्या त्रिपाठी ने 82 %, खुशी यादव ने 87.33% फीसदी प्राप्त किया। आइडियल कॉन्वेंट स्कूल से हाई स्कूल में आरती गुप्ता ने 87% फीसदी प्राप्त कर माता पिता सहित गुरुजनों का मान बढ़ाया है।