
खेतासराय:मुआवजा दिए बिना जमीन अधिग्रहण पर भड़के काश्तकार, रोका काम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
खेतासराय:मुआवजा दिए बिना जमीन अधिग्रहण पर भड़के काश्तकार, रोका काम
खेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जौनपुर से अंबेडकर तक फोरलेन निर्माण के लिए बिना मुआवजा दिए जमीनों का अधिग्रहण किए जाने के दौरान रविवार को मनेछा में किसान भड़क गए। किसानों ने जेसीबी से शुरू हुए काम को रोक दिया। मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों से बिना मुआवजा दिए काम न करने की बात कही।
राष्ट्रीय राजमार्ग 135 ए का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मनेछा गांव की जमीन अधिग्रहण करने सुबह जेसीबी मशीन पहुंची तो किसानों ने विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। सूचना पर नायाब तहसीलदार पीयूष सिंह कानूनगो संजय राय लेखपाल पुनीत, अनिरुद्ध, अंकित और प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश पटेल मौके पर पहुंचे। किसानों को समझाने की कोशिश की तो किसानों ने कहा कि जबतक उनके जमीन का मुआवजा नहीं मिलता वह काम नहीं करने देंगे। किसान रामधारी, रामफेर बिंद ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी तीन बिस्वा जमीन अधिग्रहण की नोटिस मिली है। जबकि 14 बिस्वा जमीन अधिग्रहण की जा रही है। उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद किसानों को भरोसा दिलाया गया कि बुधवार उनकी जमीन का मुआवजा मिल जाएगा। मुआवजा मिलने तक काम रुका रहेगा। इस दौरान किसान अशोक बिन्द, बाबूराम, तिलकधारी, रामकरण, रामबली,चंद्रिका, रामफेर, लालचंद,फूलचंद, राम सिंगार, रामचंद्र, छविराज गौतम समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।