
जौनपुर:राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 28 अप्रैल को जौनपुर दौरा
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 28 अप्रैल को जौनपुर दौरा
जौनपुर (उत्तरशक्ति):राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा 28 अप्रैल को जौनपुर पहुंचकर जम्मू कश्मीर मे हुए आतंकी हमले के विरोध में शोक सभा मे शामिल होकर सभी दिवंगत आत्माओ को
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे उसके बाद होटल त्रिलोक शंकरगंज जफराबाद पहुंचकर पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को संबोधित करेंगे यह जानकारी राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जौनपुर जिला मीडिया प्रभारी ने देते हुए कहा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद बहुत लंबे समय से पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है पत्रकारों की सुरक्षा संगठन की प्राथमिकता है
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद हर पीड़ित पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है कोई संगठन से जुड़ा हो अथवा ना जुड़ा हो लेकिन हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़े होकर सुख-दुख में भागीदारी निभाना संगठन की प्राथमिकता है
28 अप्रैल सोमवार को
मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार मिश्रा 1130 बजे जौनपुर प्रथम आगमन पर वाजिदपुर तिराहे पर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया जाएगा
12:00 बजे जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे12:30 बजे होटल त्रिलोक शंकरगंज जाफराबाद जौनपुर मे पत्रकार सम्मान समारोह में भाग लेते हुए पत्रकारों को संबोधित करेंगे
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने
पत्रकारों से निवेदन किया है कि कार्यक्रम मे पधारकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएँ एवं आयोजन को सफल बनाएं।