
खेतासराय:सराहनीय रहा मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कॉलेज का रिजल्ट छात्राओं का रहा दबदबा, मारी बाज़ी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
खेतासराय:सराहनीय रहा मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कॉलेज का रिजल्ट
छात्राओं का रहा दबदबा, मारी बाज़ी
![]()
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।उत्तर- प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। परिणामों के अनुसार, कुल मिलाकर छात्राओं का प्रदर्शन एक बार फिर से छात्रों से बेहतर रहा।
खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर स्थित मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कॉलेज उसरहटा में 10वीं कक्षा में 86.66% विद्यार्थी सफल हुए, वहीं 12वीं कक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.55% रहा। लड़कियों ने दोनों ही वर्गों में टॉप स्थानों पर कब्जा जमाया और मेरिट लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखा।
कॉलेज के मेरिट लिस्ट में 10वीं कक्षा में आदिला शेख ने 82.20% इकरा जावेद ने 78.20% व अल्फ़ी जहाँगीर 77.20% के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। जबकि 12वीं विज्ञान वर्ग से उमेरा सुहेल ने 81% साबरीन बानो ने 78.60% व नेदा ने 76% के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल की जबकि कला वर्ग से अयान खान ने 76%, बुशरा उस्मान ने 74.60% व इरम फात्मा ने 72.20% हासिल कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।वही इमरानगंज स्थित नूरजहाँ गर्ल्स हॉयर सेकेंड्री स्कूल की 10वीं कक्षा में समीरा ने 79% व शाहज़ीन शेख ने 76.60% प्राप्त किया। कॉलेज परिवार ने कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को माला पहनाकर मिठाई खिलाया और सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी बिद्यालय के प्रबंधक परवेज़ आलम भुट्टू ने कहा कि यह मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। साथ ही उन्होंने असफल विद्यार्थियों से निराश न होने की अपील करते हुए कहा कि आगे और भी अवसर मिलेंगे।