
सोनभद्र :नवीन भवन में बैंक शाखा का शुभारंभ 28 अप्रैल 2025 से
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
सोनभद्र :नवीन भवन में बैंक शाखा का शुभारंभ 28 अप्रैल 2025 से
अल्ताफ कादरी सोनभद्र संवाददाता
सोनभद्र(उत्तरशक्ति)।रॉबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैंड के समीप संचालित भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल बैंकिंग शाखा को ग्राहकों की उत्कृष्ट सेवा व आधुनकि व्यवस्थाओं के साथ नए भवन चूर्क मोड़ के पास विश्वनाथ रॉयल एनफील्ड के बगल में स्थानांतरित होकर दिनांक 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहा है । सभी सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है दिनांक 28 अप्रैल 2025 से सभी बैंकिंग सेवाओं हेतु बैंक शाख के नए पते पर संपर्क करें। इस आशय की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल बैंकिंग शाखा प्रबंधक सुश्री श्वेता जायसवाल ने दी