
ज़ाफ़राबाद लूट का पर्दाफाश करने में पुलिस विफल,
ज़ाफ़राबाद लूट का पर्दाफाश करने में पुलिस विफल,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में बीते बृहस्पतिवार की रात को जफराबाद बाईपास पर स्कार्पियो सवार बदमाश एक पिकअप मैक्स को लूटकर फरार हो गए इसके पर्दाफाश के लिए पुलिस लगी हुई है लेकिन स्कॉर्पियो सवार और पिकअप मैक्स लूटने वाले लोग पुलिस के लिए सिर दर्द बन गए है। घटना के बाद जिले के आला अधिकारी ने बयान में कहा था कि अगर घटना का खुलासा 24 घंटे के अंदर नहीं होता है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जायेगी, लेकिन 24 घंटा क्या 48 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी स्कार्पियो सवार और पिकअप मैक्स लूटने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस के अधिकारी कार्यवाही की बात कहकर उसे भूल जाते है जिससे उनके प्रति विश्वास कम होता है और अपराधियों के हौसले बढ़ते जाते है। उक्त लूट की घटना के 24 घंटे के बजाय 48 घंटे से अधिक होने के बाद भी पुलिस के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इस बात की चर्चा है कि जब थानाध्यक्ष पर मंत्री और अधिकारियों की छत्रछाया है तो अपराधियों हौसले बुलंद होगें। इस रवैये पर लगाम लेने के लिए पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों में विश्वास पैदा करना होगा नहीं तो क्षेत्र और थाना राम भरोसे ही चलेगा।