
जौनपुर:इरफ़ान राणा को बनाया गया भारतीय किसान यूनियन आज़ाद का युवा मंडल अध्यक्ष
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:इरफ़ान राणा को बनाया गया भारतीय किसान यूनियन आज़ाद का युवा मंडल अध्यक्ष
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के रहने वाले शाहगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी युवा नेता नौजवानों में अच्छी पकड़ रखने वाले मो इरफान राणा को भारतीय किसान यूनियन आज़ाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा इंजीनियर शादाब चौधरी ने राणा की नियुक्ति भारतीय किसान यूनियन आज़ाद युवा का उत्तर प्रदेश मंडल का युवा अध्यक्ष बनाया।और उनके मनोनयन पर चौधरी ने राणा को बधाई मुबारकबाद दी और युवाओं को भारतीय किसान यूनियन आज़ाद से जोड़ने को कहा ताकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में संगठन को ताखत बल मिल सकें।राणा को भारतीय किसान यूनियन आज़ाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान ने शुभकामनाएं दी और कहां की राणा के संगठन से जुड़ने से ख़ासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन आज़ाद को मजबूती मिलेगी साथ ही साथ किसान भाइयों को युवा तुर्क का साथ भी ताकि सरकार से किसान भाइयों के हक में आवाज़ बुलंद हो सके।राणा के मनोनयन से उनके क्षेत्र में ख़ुशी बधाई देने वाले का उनके आवास पर ताता लगा हुआ है साथ ही सैकड़ों किसान ने भी इरफ़ान राणा को बधाई दी और उनके साथ कांधे से कांधा मिला करके चलने का आश्वाशन भी दिया।