
जौनपुर:अम्बेडकर जयंती पर झण्डा लगाकर लौट रहे युवकों से हुई मारपीट, चार घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:अम्बेडकर जयंती पर झण्डा लगाकर लौट रहे युवकों से हुई मारपीट, चार घायल
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर
मामले में चार आरोपितों पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।
नगर के भारती विद्यापीठ वार्ड में सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जुलूस के रास्ते झण्डा लगाकर रहे युवकों से बीच रास्ते में नोक-झोंक हो गयी और मारपीट होने लगा। जिसमें एक से पक्ष से चार लोग घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहँची ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गए। जहाँ डॉक्टर ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर उक्त वार्ड निवासी पवन कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू एवं प्रिंस जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले बिजली के खम्भे पर झण्डा, बैनर लगा रहे थे, जिसको मोहल्ले के सिराज व उनके पुत्रों द्वारा मना किया गया। जिसको लेकर बात बिगड़ गई और मारपीट तथा ईट-पत्थर चलने लगा। जिसमें एक पक्ष से पवन कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू एवं प्रिंस घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया और सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पहुँचा। जहाँ डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही दूसरे पक्ष का आरोप है कि झण्डा लगाकर वापिस आ रहे युवकों ने सैफ पुत्र सिराज कान में ईयरफोन लगाकर जा रहा था तभी झण्डा लगाकर वापिस लौट रहे बाइक सवारों ने हॉर्न बजाकर रास्ता मांगा तो ईयरफोन कान में लगा होने से सुन न सका, जिससे बाइक की युवक से टक्कर हो गई, और बात बिगड़ थी। घटना में ईंट-पत्थर चलने से एक स्विफ्ट डिजायर कार, स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहम्मद सिराज पुत्र मोहम्मद अब्बास समेत मोहम्मद सालिम, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद साजिद पुत्रगण सिराज निवासीगण भारती विद्यापीठ के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उक्त आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपितों को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, हेडकांस्टेबल संजय पाण्डेय, अम्बिका यादव शामिल रहे।