
खेतासराय: आम्बेडकर जयंती पर निकली जगह-जगह झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
आम्बेडकर जयंती पर निकली जगह-जगह झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी तो वहीं जगह-जगह उनकी झांकी निकाल कर उनके पद चिह्नो पर चलने का आह्वान किया गया।
इस क्रम में डोभी, सरवरपुर, मैनुद्दीनपुर, कनवरिया, गोरारी, सोंधी सहित अन्य विभिन्न गाँवों से सोमवार को जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष तथा बच्चे सम्मलित रहे। जुलूस अपने-अपने गाँवों से निकलकर खेतासराय नगर में एक जगह मिलकर समूचा नगर भ्रमण किया। इसी परिपेक्ष्य में नगर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर से सम्बंधित झांकियों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें लोग नाचते गाते तथा बाबा साहेब के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह जुलूस नगर भ्रमण करते हुए खेतासराय डाकखाने के पास बौद्ध विहार के पास समाप्त हुआ। जुलूस में लोग बाबा साहब का गुणगान करते हुए चल रहे थे और साथ ही पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे थे। वही बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत जयकारे लगे एवं समाज को बाबा साहब से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। सभा स्थल पर पहुँच कर अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर प्रमुख रूप से सोनू गौतम, शेखर गौतम, दीनानाथ राजभर, विवेक कुमार राघव, गौरव दयाल, अंकित कौल, संजय विश्वकर्मा, अमीन गौतम, जगदंबा पांडे, शांतिभूषण मिश्र आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।