
जौनपुर;ढ़लाई से पहले आंधी तूफान में उड़ गई मकान की शटरिंग
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर (उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो जौनपुर

जौनपुर;ढ़लाई से पहले आंधी तूफान में उड़ गई मकान की शटरिंग
खेतासराय, जौनपुर (उत्तरशक्ति)।आंधी तूफान के साथ साथ गरज चमक के हुई ,बारिश के चलते किसान समेत अन्य लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। गुरुवार को आई आंधी के दौरान उसरहटा गांव में मकान की ढ़लाई से पहले छत की शटरिंग आंधी में उड़ गई। इससे मकान मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ा। उसरहटा निवासी कामिल मकान निर्माण करा रहे हैं। मकान के छत की ढ़लाई के लिए शटरिंग का काम पूरा हो चुका था वायरिंग के लिए पाइप बिछ चुकी थी। दो दिन बाद छत की ढ़लाई होनी थी। इससे पहले गुरुवार को तेज आंधी, आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान छत की शटरिंग हुई सरिया हवा के साथ उड़ गई लगभग 20 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी संयोग अच्छा था किसी तरह का जानी नुकसान नही हुआ।