
जौनपुर:युवती ने शादी करने के लिए नाबालिक लड़के का किया अपहरण, आरोप,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो जौनपुर
जौनपुर:युवती ने शादी करने के लिए नाबालिक लड़के का किया अपहरण, आरोप,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी एक 16 वर्षी नाबालिक लड़के से 22 वर्षीया युवती को प्यार हो गया और उसने लड़के का अपहरण कर लिया और उसे लेकर फरार हो गई, पुलिस तलाश करने में जुट गई है। घटना 6 अप्रैल दिन के लगभग 10 बजे की है कि उर्दू बाजार निवासी स्वर्गीय मनीष कुमार जायसवाल का 16 वर्षीय पुत्र युग कुमार जयसवाल अपने घर से कहीं जा रहा था कि ईसापुर की एक युवती अपने भाई और उनके दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिक लड़का युग कुमार जायसवाल को उठा कर अपने घर ईसापुर ले गई। जिसका पता लगाते हुए लड़के की मां रीता जयसवाल वहां पहुंच गई और 1090 पर फोन किया कि उसके लड़के को कुछ लोग घर में बंद कर जबरदस्ती मारपीट रहे हैं और शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस लड़की और लड़के को लेकर कोतवाली आ रहे थे।