
मानीकलाँ:शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में शांति पूर्वक अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज
मानीकलाँ:शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में शांति पूर्वक अदा हुई अलविदा जुमा की नमाजडॉ.इम्तियाज अहमद/अफताब आलम
मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति )विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के क़स्बा मानी कलाँ मदरसा कुरानिया जामा मस्जिद में मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अमजद कासमी ने अलविदा जुमा की नमाज़ अदा कराई।हर वर्ष हाफिज रियाज अहमद ख़ान नमाज़ अदा कराया करते थे।कुछ माह से उनकी तबियत नासाज चल रही है । जिसकी वजह से इस साल से आपने पुत्र को नमाजे अलविदा जुमा व ईद उल फ़ितर की नमाज आदा कराने के लिए हिदायत दी है ईद की नमाज चाँद देखने के बाद मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अमजद कासमी अदा कराएंगे। ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 7:00 बजे अदा होगी।सदका ए फ़ित्र की रकम 60 रुपया लोग अदा करें यह बातें आज जामा मस्जिद में अलविदा की जुमा की नमाज पढ़ाते हुए मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अमज़द कासमी ने कहीं,मदरसा कुरानिया जमा मस्जिद, मदरसा अरबिया ज़ियाउल उलूम मीनार मस्जिद,जन्नतुल फ़िरदौश मस्जिद, और बरंगी,मानीखुर्द,सोंगर,भुड़कुडहा, गुरैनी,आदि जगहों पर सकुशल शांतिपूर्वक माहौल में अलविदा जुमे नमाज़ अदा की गई इसी क्रम में मुल्क की तरक्की व ख़ुशहाली भाई चारा अमन शांति के लिए दुआ की गई इस मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक हाफिज रियाज अहमद ख़ान,हाफिज मोहम्मद अख़लद,आदि लोग मौजूद रहे।