
खेतासराय:नहीं हो पा रहा पानी का कनेक्शन,एक दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी
खेतासराय:नहीं हो पा रहा पानी का कनेक्शन,एक दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारीचार माह से नगर पंचायत का कर रहा है परिक्रमा
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की लगाई है गुहार
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।खे
तासराय नगर पंचायत का अपने कृत्यों को लेकर एक बार सुर्खियों में है। चार माह पूर्व पीड़ित ने पानी कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन आज तक उसका कनेक्शन नहीं हो पाया है।दर्जनों बार नगर पंचायत की परिक्रमा के बाद भी आज तक यह संभव नहीं हो सका है जिसका कारण एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपना बताया जा रहा है।अन्त में थकाहारा पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया है। नगर के सरवरपुर मोहल्ला निवासी संजय गुप्ता ने बीते कई माह से नगर पंचायत में वॉटर सप्लाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया था जिसका कनेक्शन आज तक नहीं हो सका है। आरोप है कि नवम्बर माह में पानी के कनेक्शन (पेय जल) के लिए आवेदन किया था तब से लेकर अब तक नगर पंचायत का दर्जनों बार परिक्रमा के बाद भी आज तक यह संभव नहीं हो सका है। पीड़ित का आरोप है कि नगर पंचायत कार्यालय जाने के बाद कहा जाता है कि रसीद नहीं है, कभी अधिशासी अधिकारी नहीं है, का हवाला देकर मामले को टाल दिया जा रहा है जिससे आज तक कनेक्शन नहीं हो पाया। पीड़ित का कहना है हम अपनी दुकान और कामकाज छोड़कर नगर पंचायत कार्यालय का लगातार चक्कर काट रहे है। हमने कई बार अधिशासी अधिकारी से फोन से सम्पर्क कर किया लेकिन अभी नहीं हो पाया, न तो कनेक्शन देने का वाजिब कारण बताया जा रहा है। अंत में पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है। अब देखना होगा की पीड़ित का कनेक्शन हो पायेगा या गर्मी में पानी के लिए उसका परिवार तरसता रहेगा।