
जौनपुर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों को चोरी के मोबाइल व चोरी करने के उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों को चोरी के मोबाइल व चोरी करने के उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरों को चोरी के मोबाइल व चोरी करने के उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 कोतवाली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.03.2025 को थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर रसूलाबाद भण्डारी रोड से चोरी के 15 मोबाइल व चोरी के उपकरण के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय चोरों को गिरफ्तार किया गया।जिनका नाम क्रमशः 1-अंजय कुशवाहा उर्फ रंजय पुत्र कपिलदेव महतो नि0 विशुनपुर कस्बा टोला थाना झरोखर जिला पूर्वी चम्पारण ( मोतिहारी) बिहार, 2- अनीश कुशवाहा पुत्र कामेश्वर महतो नि0 महुआई थाना घोडासहन जिला पूर्वी चम्पारण बिहार, व 3- मो0 अमानुल्लाह पुत्र मो0 हुसैन उर्फ मसेन दिवान नि0 दर्जी मोहल्ला वार्ड नं0- 11 घोडासहन थाना घोडासहन जिला पूर्वी चम्पारण, बिहार, होना पाया गया। इन अपराधियों द्वारा दिनांक 11/12.03.25 की रात्रि में ओलन्दगंज स्थित रवि कम्मयूनिकेशन मोबाइल शॉप से शटर को काटकर मोबाइल चोरी किया आरोपी की शिनाख्त सीसीटीवी मे कैद होने के फलस्वरूप पुलिस की दो टीमे बनायी गयी क्रमशः पूर्वी चम्पारण, बिहार तथा थाना स्थानीय स्तर पर लगायी गयी थी, एस0पी0 महोदय के कुशन निर्देशन के परिणाम स्वरूप आरोपी को चोरी की गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग 600000/- ( छह लाख रूपये) है। आरोपीगण द्वारा नेपाल, हरियाणा, दिल्ली, उ0प्र0, बिहार में गैग बनाकर बडी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है ।अभियुक्त अंजय कुशवाहा नेपाल के जेल में चोरी के मामले में चार साल बन्द रहा है। इनके चोरी करने का तरीका तेज ब्लेड कटर से शटर को काटकर मोबाइल, घडी की दुकानों पर चोरी करने का कार्य किया जाता है । रवि कम्यूनिकेशन मोबाइल शॉप ओलन्दगंज में चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0 अ0 सं0 64/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से चोरी की 15(पनद्रह मोबाईल) व चोरी के उपकरण 01 लोहे का कटर व 01 पेचकस , 01 पीठू बैग बरामद किये गये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यावाही कर आरोपीगण उपरोक्त को न्या0 के समक्ष भेजा जा रहा है ।