
जौनपुर: कार बेंचने का लाचल देकर लूटने में सात गिरफ्तार,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर: कार बेंचने का लाचल देकर लूटने में सात गिरफ्तार,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना बक्शा पुलिस द्वारा आनलाईन प्लेटफार्म पर अर्टिका कार बेंचने का लालच देकर लोगो को फंसा कर पैसा छीनने वाले गिरोह के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष बक्शा के नेतृत्व में आनलाईन प्लेटफार्म से अर्टिका कार बेंचने का लालच देकर लोगो को फंसा कर बन्धक बनाकर पैसा छानने वाले गिरोह को पर्दाफास करते हुए गिरोह के सभी सात सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस गिरोह का सरगना जितेन्द्र यादव आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से अर्टिका कार सस्ते व लुभावने दाम में बेंचने का प्रचार किया जाता है।जिससे भोले भाले लोग सस्ता व लुभावना अवसर पाकर इनके जाल में फंस जाते है, और कार खरीदने हेतु उनसे आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से कॉलिंग करके सम्पर्क करते हुए फिर इस गिरोह के सदस्य लोगो से बाते करके उन्हे अपने पास बुलाते है, और कार दिखाने के नाम पर सुनसान इलाके में ले जाते है।यदि कोई सुनसान इलाका देखकर विरोध करने का प्रयास करता है तो उसे अपने पास लिये हुए लोहे के सीकड व रस्सी से बांध देते है, और उस व्यक्ति को रास्ता न दिखायी दे इसलिए आँखो पर चश्मा लगा देते है। जिसके शीशे पर कागज चिपका रहता है तो रास्ता दिखायी नहीं देता है। फिर सुनसान इलाके मे ले जाकर उन व्यक्तियो को मार पीट कर जान का भय दिखाकर सारा पैसा ले लेते है।
उक्त गिरोह द्वारा बीते 18 मार्च को झांसी के एक व्यक्ति को भी इसी प्रकार अर्टिका कार बेंचने का लुभावना ऑफर देकर जनपद जौनपुर बुलाया गया फिर कार दिखाने के नाम पर सुनसान इलाके मे ले गये और उन्हे अपने पास लिये हुए लोहे की सीकड व रस्सी से बाँध कर बन्धक बनाकर मारा पीटा गया तथा जान का भय दिखाकर उनका 24हजार रूपया ले लिया गया। पीडित द्वारा थाना बक्शा पर दिये गये तहरीर के आधार पर मुकदमा अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह चौकी प्रभारी फतेहगंज को सुपुर्द किया गया है। मुखबिर खास की सूचना पर गढासैनी पुल के पास से रात्रि में उक्त गिरोह के सभी सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया गया तथा गिरफ्तार आरोपी के पास से 11हजार रूपये व लोहे की 03 सीकड़ 01 नायलान की रस्सी, 03 चश्मा बरामद किया गया तथा 01 आरोपी राजन के पास से 01 तमन्चा. कारतूस. बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपीगण में जितेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व. रामअजोर यादव निवासी ग्राम धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ, राजन यादव पुत्र महावीर यादव निवासी ग्राम अलहदिया थाना तेजीबाजार जौनपुर, कुलदीप गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम उमरछा थाना बक्शा, जौनपुर, राकेश कुमार गौतम पुत्र रामफेर मास्टर निवासी उटरूखुर्द थाना बक्शा, जौनपुर, सुनील प्रजापति पुत्र रामतीरथ प्रजापति निवासी उटरूखुर्द थाना बक्शा, जौनपुर विजय पाल उर्फ नाटे पाल पुत्र इन्दर पाल निवासी ग्राम मोहवतिया थाना तेजीबाजार, जिला जौनपुर, विशाल गौतम उर्फ टोनू पुत्र उदयराज गौतम निवासी ककोहिया थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।