
शाहगंज:मास्टर साहब बने लाट साहब, छात्राओं से करवाया आफिस की साफ सफाई,वीडियो वायरल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
शाहगंज:मास्टर साहब बने लाट साहब, छात्राओं से करवाया आफिस की साफ सफाई,वीडियो वायरल।
इसके पूर्व में भी विवादों में रहे हैं प्रधानाध्यापक
विशाल सोनी संवाददाता शाहगंज
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिल के शाहगंज के नगर के पुरानी बाजार स्थित नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से प्रधानाध्यापक के कार्यालय में कुर्सियां साफ कराने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच कहासुनी भी हो रही है।बच्चों से कार्यालय या अन्य किसी ऑफिस में सफाई कराना नियमावली का साफ उल्लंघन है।पुरानी बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद खलबली मच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव की मौजूदगी में छात्राएं कार्यालय की कुर्सियों को कपड़े से पोंछ रही हैं और सफाई कर रही हैं। वीडियो में वीरेंद्र यादव और वहां पर तैनात सहायक अध्यापिका रेखा व पूजा के बीच कहासुनी भी हो रही है।छात्रों से स्कूल परिसर और बाग बगीचे में सफाई आदि कराई जा सकती है, लेकिन कार्यालय में सफाई जैसा काम कराना पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।बताते चले इसके पूर्व भी उक्त प्रधानाध्यापक पर विद्यालय की ही एक शिक्षिका ने गम्भीर आरोप लगाए थे।तो दूसरी तरफ वार्ड के सभासद से भी कई बार मिडडे मील को लेकर विवाद हो चुका है।इस सम्बंध में पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त शुक्ला ने कहा की मामला जानकारी में नही है।अगर ऐसा कुछ है तो जांच कर विभागीय कार्यवाई की जाएगी।