
जौनपुर: 12वीं की कैंसिल परीक्षा के सेंटर से लौट रहे छात्र की सिपाह में ट्रक के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर: 12वीं की कैंसिल परीक्षा के सेंटर से लौट रहे छात्र की सिपाह में ट्रक के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत
धीरे-धीरे डेथ जोन बनता जा रहा है सिपाह क्षेत्र
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।ट्रक की चपेट में आने से आज फिर एक छात्र की गई जान,एक हफ्ता पहले एक शिक्षिका की भी सड़क हादसे में उक्त स्थान पर ही गई थी जान,जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के हाशिमपुर ग्राम निवासी प्रदीप मिश्रा का पुत्र सत्यम मिश्रा 23 वर्ष आज सोमवार की सुबह 9 बजे अपनी अपाची बाइक से कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह चौकी से 100 मीटर दूर आगे ट्रक की चपेट में आ गया जहां उसकी मौके पर मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम मिश्रा 12वीं का पेपर देने के लिए गाज़ीपुर अपने परीक्षा केन्द्र पी.आर.वी इंटर कॉलेज भीखमपुर पर गया था जहां उसका 12वीं का बोर्ड का सेंटर गया था जिसकी आज बायोलॉजी की परीक्षा किन्हीं कारण निरस्त हो गई और वह वापिस अपने घर को लौट रहा था कि जैसे ही वह सिपाह रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर आगे गया सामने से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गया ट्रक का पिछला चक्का उसके ऊपर चढ़ गया जहां उसकी मौके पर मौत हो गई ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया सिपाह पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।