Take a fresh look at your lifestyle.

ऑपरेशन के आठ घंटे बाद हॉस्पिटल से परीक्षा देने पहुंचा छात्र

0 739

ऑपरेशन के आठ घंटे बाद हॉस्पिटल से परीक्षा देने पहुंचा छात्र

शरीर में लगा था कैथेटर
बड़े भाई के कंधे का सहारा लेकर पहुंचा था परीक्षा केंद्र

आफताब आलम मानीकलां संवाददाता (उत्तरशक्ति )

जौनपुर (उत्तरशक्ति) मानीकलां निवासी मोहम्मद अनफ ने अपने हौसले और दृढ़ इच्छा शक्ति से सबको प्रेरित किया मोहम्मद अनफ जो एक गंभीर ऑपरेशन के महज आठ घंटे बाद हाई स्कूल की परीक्षा देने पहुंच गया। अनफ परीक्षा में शामिल होकर अपनी मेहनत और संकल्प का परिचय दिया

बड़े भाई ने दिया सहारा छोटे भाई का हौसला अटूट

अनफ के बड़े भाई ने बताया कि ऑपरेशन के बाद परिवार और डॉक्टर ने उसे परीक्षा स्थगित करने की सलाह दी थी लेकिन अनफ ने यह कहकर मना कर दिया कि एक साल की पढ़ाई और मेहनत को वह बर्बाद नहीं होने देगा।परीक्षा देने के लिए भाई ने उसे अपने कंधे का सहारा देकर परीक्षा केंद्र श्री वासुदेव गुजराती इण्टर कॉलेज शेखवलिया फूलपुर आजमगढ़ पहुंचाया

परीक्षा केंद्र प्रशासन ने किया सहयोग

परीक्षा केंद्र में मौजूद लोगों ने अनफ़ के साहस की सहराना की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इस घटना ने युवा पीढ़ी के लिए यह संदेश दिया कि जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आए यदि लक्ष्य के प्रति समर्पण और आत्मविश्वास हो तो उन्हें पार किया जा सकता है।

अनफ़ का यह कदम हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो मुश्किल हालातो में हार मानने की सोचता है उसकी कहानी साबित करती है कि दृढ़ निश्चय और आत्मबल को असंभव से भी संभव बनाया जा सकता है।अनफ परीक्षा केंद्र से वापस लौट कर हॉस्पिटल जाकर एडमिट हो गया

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow