
शाहगंज;निर्धारित समय के बाद भी बेची जा रही है शराब, ओवर रेटिंग अलग से,आबकारी विभाग मौन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों

शाहगंज;निर्धारित समय के बाद भी बेची जा रही है शराब, ओवर रेटिंग अलग से,आबकारी विभाग मौन

विशाल सोनी
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जब प्रशासन ने शराब और बीयर बेचने का समय निर्धारित कर दिया है।और शराब और बीयर पर प्रिंट रेट पर ही बेचने का निदेश है उसके बाद भी नगर के कुछ शराब और बीयर शॉप के संचालकों पर कोई असर नही पड़ रहा है। संचालक प्रशासन के आदेशों और निदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए देर तक चोरी चोरी शराब या बीयर की बिक्री कर रहे हैं।ऊपर से प्रिंट रेट से अधिक दामों पर बेच मदिरा प्रेमियों के जेब पर डाका डालने का काम कर रहे हैं।और आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नही लग रहीं है।चर्चा है की बिना आबकारी विभाग के मिलीभगत से देर रात तक बीयर बिकना सम्भव नही है। वहीं इन बीयर संचालकों पर कभी जाँच पड़ताल और कार्यवाई न होने से इनका हौसला बुलन्द है।वहीं बुद्धजीवी वर्ग का कहना है की देर रात शराब या बीयर बिकने से कुछ लोग पीकर हुड़दंग करते हैं जिससे रातों में बच्चों की पढाई और सोना दूभर हो जाता है। इस सम्बंध में एक्ससाइज अधिकारी जौनपुर से बात करने पर कहा की ऐसे बीयर शाप पर जांच कर कार्यवाई की जाएगी

