
जौनपुर:प्रधान संघ ने बैठक कर एडीओ आईएसबी की निंदा की प्रमुख प्रतिनिधि पर हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों

जौनपुर:प्रधान संघ ने बैठक कर एडीओ आईएसबी की निंदा की प्रमुख प्रतिनिधि पर हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग

खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। ब्लाक सभागार में बुद्धवार की दोपहर प्रधान संघ की एक आपात बैठक हुई। जिसमें एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव द्वारा निराधार आरोप लगाकर फर्जी तरीके से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह को दुर्भावना से प्रेरित होकर फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। संघ ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर मामले को खत्म करने की मांग की। बैठक में प्रधान संघ ने कहा कि एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव विकास खण्ड शाहगंज के पीएम आवास सर्वे के नोडल अधिकारी तैनात हैं, और दो गांव के सर्वेयर भी हैं। जन प्रतिनिधियों से शिकायत मिल रही थी कि नोडल मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। आवास में अपात्र को पात्र तथा पात्र को अपात्र बना कर निजी स्वार्थ के लिए धन उगाही करते हैं। मोटी रकम की मांग करते हैं। न देने पर सर्वे में मनमानी करते हैं। शिकायत पर पूछताछ करने गए प्रमुख प्रतिनिधि पर भड़क गए, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। अपने रसूख के बल पर एडीओ ने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि पर मुकदमा कायम करवा दिया और अफवाह फैलाकर सरकारी तन्त्र का इस्तेमाल करते हुए षडयंत्र कर गिरफ्तार करवा दिया। उप जिला मजिस्ट्रेड की न्यायालय से प्रमुख प्रतिनिधि मंगलवार की देर शाम जमानत पर रिहा हुए। मामले को लेकर प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है।
बुद्धवार को प्रधान संघ अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय पर भारी संख्या में प्रधान जमा हो गए और आपात बैठक कर मामले की घोर निंदा की। शासन प्रशासन से मांग किया की पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर मामले को कानूनी तरीक़े के खत्म किया जाए और भ्रष्ट अधिकारी पर मुकदमा कायम कर गिरफ्तार किया जाए। यदि ऐसा नही होता तो प्रधान संघ आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक का संचालन प्रधान छभवा अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर, अलताफ अहमद, संदीप मौर्य, फिरतू यादव, बाबर सिद्दीकी, थानेदार यादव, सेराज अहमद, परमानन्द यादव, हसीब अहमद, राजकुमार बिंद, संतोष सोनकर, राजेश गुप्ता, अमर बिंद, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।