
महाकुंभ में बिछड़ी दो महिलाएं,पहुँची शाहगंज
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
महाकुंभ में बिछड़ी दो महिलाएं,पहुँची शाहगंज पुलिस ने महिला को परिवार से मिलाया
विशाल सोनी संवाददाता उत्तरशक्ति शाहगंज
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)शनिवार को नगर के आसपास के गाँव मे एक महिला पुराने कपड़ों में गांव-गांव भटक रही थी. अचानक किसी युवक ने उससे पूछा कौन हो? महिला ने कहा कि मैं महाकुंभ से आई हूं. युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जानकारी लगते ही पुलिस की टीम उससे मिलने के लिए जा पहुंची. जैसे ही महिला ने अपनी पहचान बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई।
जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेला में हुई भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस भगदड़ में कई लोगों ने अपनों को खोया, तो कई एक-दूसरे से बिछड़ गए. कई लोग अब भी अपनों की तलाश में इधर, उधर भटक रहे हैं. इसी बीच पुलिस गुमशुदा लोगों के लिए भगवान बनकर सामने आई। मध्यप्रदेश और बिहार की दो महिला महाकुंभ में अपने परिवार के साथ स्नान करने गयी थीं, लेकिन भगदड़ के दौरान वो फिर बिछड़ गई।
और अपने परिजनों के तलाश में भटकते -भटकते दोनों महिला श्रद्धालु जौनपुर के शाहगंज कस्बे में आ पहुंची।महिला श्रद्धालुओं के मदद के लिए योगी की पुलिस सामने आकर मददगार बनकर मध्यप्रदेश की रहने वाली महिला को उसके अपनों से मिलवाया. और दूसरी बिहार की रहने वाली महिला के परिजनों पुलिस ने जानकारी दे दी है।
बिछड़ी महिला के परिजनों ने शाहगंज पुलिस को धन्यवाद दिया. कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन परिवार के संग स्नान करने पहुंची अलग-अलग प्रदेश के रहने वाली दो श्रद्धालु महिला ललिता देवी निवासी शाहगढ़ सागर मध्य प्रदेश और दूसरी त्रिदेवा देवी बक्सर बिहार की रहने वाली महिला श्रद्धालु भगदड़ के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गई थीं.
मेले में भगदड़ के दौरान परिवार से बिछड़कर भटकते-भटकते जौनपुर के शाहगंज कस्बे में पहुंची. स्थानीय लोगों ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ललीता देवी को मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से उसके स्वजनों को बुलाकर सौंप दिया. वहीं बिहार की रहने वाली त्रिदेवा देवी के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है.