
जौनपुर:कोहड़ा गांव में मारपीट में घायल पांच माह की बच्ची की मौत,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:कोहड़ा गांव में मारपीट में घायल पांच माह की बच्ची की मौत,

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में बीते 8 दिसंबर को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसमें 5 माह की बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। कोहड़ा गांव का निवासी मोहनलाल प्रजापति नगर में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता है। आरोप है कि 8 दिसंबर रात 8 बजे गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने मोहन प्रजापति के गैर मौजूदगी में उसके घर में घुसकर पुरानी रंजिश के चलते 30 वर्षीया पत्नी रीना प्रजापति और 5 माह की पुत्री पारुल को ईंट से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

