
शाहगंज में घर में घुस कर महिलाओं से अभद्रता करने वालो पर हुआ मुकदमा दर्ज
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
शाहगंज में घर में घुस कर महिलाओं से अभद्रता करने वालो पर हुआ मुकदमा दर्ज
शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति)जमीन विवाद में घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पांच नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है। शाहगंज नगर के नई आबादी स्थित स्टेट बैंक कालोनी में एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है।
इसी विवाद में 31 दिसंबर की दोपहर सुरिस गांव निवासी एक पक्ष दर्जन भर लोगों के साथ घर में घुस गया। आरोप है कि महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता की गई। साथ ही मकान व जमीन खाली न करने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी।पीड़ित हुमैरा खातून पुत्री अब्दुल मन्नान ने तहरीर में आरोप लगाया कि है कि मारपीट करने पहुंचे लोगों ने आभूषण और दो लाख रुपए नगदी लूट लिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुरिस निवासी दानबहादुर सिंह, रणविजय सिंह, विकास सिंह, धनंजय सिंह, पुष्पनगर निवासी विशर्वेद सिंह समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है,अब देखना यह है कि पुलिस उक्त मामले में कितना निष्पक्ष जांच कर पाती हैं ताकि भुग्त भोगीयों को न्याय मिल सके।