
केराकत लूट की घटना का हुआ खुलासा
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
केराकत लूट की घटना का हुआ खुलासा
तीन लूट के आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 34420 रु0,1 मोटरसाईकिल व 1 तमंचा .315 बोर मय कारतूस बरामद
केराकत जौनपुर (उत्तर शक्ति) प्रभारी निरीक्षक केराकत व सर्विलांस, स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च जौनपुर के संयुक्त प्रयास से थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/25 धारा 309(4)/3(5)/317(2) बी.एन.एस. से सम्बन्धित लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपी 1. विकास राजभर पुत्र बुद्धिराम राजभर नि0ग्रा0 सिझवारा थाना केराकत जौनपुर 2-विशाल राजभर पुत्र सिधारी राजभर निवासी ब्राह्मणपुर झमका थाना केराकत जौनपुर 3-विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी दिल्ला का पुरा थाना केराकत जौनपुर को सेनापुर पनिहर पुलिया के पास से दिनांक 08.04.2025 को समय 04.08 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के पास से लूटे गये रुपये 60000/- में से 34420/- रु व घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर साइकिल स्पेण्डर प्लस जो दिनांक 06.01.2023 को जिला कारागार सुल्तानपुर गेट से चोरी कर व नम्बर प्लेट बदलकर अपराधिक घटनाओ में प्रयुक्त की जा रही थी तथा 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-10/25 धारा-3(5)/317(2)/336(2)/320 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया, केश में अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है।