Take a fresh look at your lifestyle.

फूलपुर,आजमगढ़;जेड एफ एम सामाजिक संस्था द्वारा जरूरत मन्द लोगों को दिए गए कंबल

0 42

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

 

फूलपुर,आजमगढ़;जेड एफ एम सामाजिक संस्था द्वारा जरूरत मन्द लोगों को दिए गए कंबल
नेक काम में लोग बढ़ चढ़ कर हिसा ले–
जीशान अहमद ख़ान 
फूलपुर,आजमगढ़ (उत्तरशक्ति )ज़ेड एफ एम सामाजिक संगठन के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम में 250 से अधिक लोगों में कंबल वितरण किया गया। आयोजित कंबल वितरण समारोह सामाजिक संगठन जेड एफ एम के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया l जिसमें ठंड में असहाय व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया l संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद, अबू जैश अंसारी क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता ने कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम मंच से फीता काटकर किया l जरूरतमंदों को कंबल देते हुए उन्होंने इस मौके पर कहा कि सामाजिक व्यवस्था में हम सभी की जिम्मेदारी होती है l
कि हम आखिरी पायदान तक के जरूरतमंदों का अपने समर्थ अनुसार सहयोग करें l विशिष्ट अतिथि महिला एस आई प्रियंका तिवारी ने कहा कि निस्वार्थ रूप से सामाजिक सेवा किया जाना यह बहुत बड़ी सोच होती है l जिसके लिए संस्था के संस्थापक व कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद,साथ ही उन्होंने महिलाओं को महिला अधिकार के प्रति जागरुक करते हुए l पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध महिला हित अधिकार के लिए सभी व्यवस्थाओं कानून से अवगत कराया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माहुल बदरे आलम ने भी अपना वक्तव्य दिया l वही जौनपुर से पधारे पत्रकार रियाजुल हक एक्स प्रेस न्यूज़ ने महिला की शक्ति पर बात करते हुए कहा कि महिलाएं भारत में हजारों साल से सशक्त है l रजिया सुल्तान से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इसका जीता जगता उदाहरण है l जबकि अमेरिका में महिला राष्ट्रपति आज तक नहीं बन पाई,वही उत्तरशक्ति के सह-सम्पादक डॉ.इम्तियाज अहमद ने संस्था द्वारा किए गए कार्य को और आगे पूरे पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश में बढ़ाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.मोहम्मद अजीम, सुफियान अहमद, फुरकान खान सहित आदि अतिथियों ने कहा कि संस्था द्वारा जो सामाजिक कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है वो अतुलनीय है l

इस संस्था द्वारा वह हर संभव कार्य किया जा रहा जिससे असहाय व जरूरतमंदों को उसका लाभ पहुंचे, वृद्ध असहाय व जरूरतमंदों का कंबल पा कर चेहरा खिल उठा l संस्था के प्रवक्ता व कार्यक्रम के व्यवस्थापक रफीक फूलपुरी ने सभी कार्यक्रम के सहभागीय जनों, अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम का संचालन नसीम साज़ ने किया, शहाबुद्दीन चौधरी, इम्तियाज,मो. फारूक, लईक अहमद,डा.रवि यादव,अदनान अल्ताफ, मोहम्मद ताल्हा, तारिक प्रधान, आरिफ आजम,राहुल कुमार आंचल,शादमान, मदनलाल, महेंद्र प्रधान, सभासद सुरेश सोनकर बॉडी,आबिद नवी जान,अलोक, रमेश भारती फहीम आज़मी, साकिब सिद्दीकी,सचिन कुमार, मोहम्मद अरमान, शिवम बरनवाल, अयान मिर्जा,मोहम्मद साकिब,संजू ,रेखा, प्रीति,अनीता, शिवांगी ,हाफिजुर रहमान, मुन्ना भाई ,मनोज,चंदन गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow