
जौनपुर:दूसरे जिले में तैनात सिपाही के पैतृक घर पर सात राउंड फायरिंग, बदमाशों ने छोड़ा धमकी भरा पत्र
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर:दूसरे जिले में तैनात सिपाही के पैतृक घर पर सात राउंड फायरिंग, बदमाशों ने छोड़ा धमकी भरा पत्र
बक्सा,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जनपद में कानून व्यवस्था तार तार होती नजर आ रही है आए दिन हो रही फायरिंग आए दिन हो रही लाठी डंडों से मारपीट सहित मनभड़ ,दबंग बदमाशों का मन इतना बढ़ गया है कि अब वह पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे ही एक घटना आज एक सिपाही के पैतृक निवास पर धुआंधार फायरिंग के साथ हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बक्सा थाना क्षेत्र के रैदासपुर गांव में रविवार देर रात की है।
ग्रामीणोंके अनुसार बाइक सवार दो बदमाशों ने सिपाही के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी बदमाशों ने मौके पर एक धमकी बड़ा पत्र भी छोड़ दिया है। इस घटना से परिजनों में भय का माहौल है। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिए ।
पुलिस के अनुसार रैदासपुर निवासी अमर बहादुर यादव के घर पर रविवार रात करीब 12:00 बजे जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी बदमाशों ने दरवाजे पर खड़ी क्रेटा कार और थार गाड़ी पर भी फायरिंग की जिनके निशान वाहनों पर मिले हैं। बदमाशों ने एक कागज पर देवरिया कोतवाली में तैनात सिपाही आनंद यादव उर्फ नंदू के नाम एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि अब फिर परेशान किया तो किसी को भी गोली मार देंगे। आनंद अमर बहादुर के छोटे पुत्र हैं ।
जबकि उनके बड़े पुत्र अमित यादव गिट्टी बालू का व्यवसाय और ठेकेदारी करते है। ग्रामीणों का कहना है कि 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई और पुलिस को मौके से 6 खोखे भी बरामद हुए हैं ।अमित यादव की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।परिजनों ने बताया है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है उनका मानना है कि बदमाशों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए धमकी भरा पत्र छोड़ा है और किसी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सिर्फ फायरिंग की है।