
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप सास ससुर हिरासत में, पति और दोनों देवर फरार
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
सास ससुर हिरासत में, पति और दोनों देवर फरार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शुक्रवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता दहेज की बलि चढ़ा दी गई। ऐसा आरोप मायके वालों ने पुलिस को दी गई तहरीर में लगाया है।
क्षेत्र के गहोरा, राम दयालगंज निवासी चन्द्रसेन पुत्र अच्छेलाल निषाद का विवाह सुमन पुत्री अच्छेलाल निवासी प्यारेपुर थाना सुजानगंज के साथ 19 जून 2018 को हुआ था।
पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे। इसी दौरान एक पुत्री का जन्म हुआ, इसके बावजूद दहेज के लिए दबाव बना रहा। तीन जनवरी शुक्रवार को दिन में लगभग ढाई बजे सुमन ने अपने मायके वालों से बातचीत की और उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया।
उसी दिन कुछ समय बाद सुमन की ससुराल से मायके वालों को फोन पर सूचना मिली कि उसके पेट में दर्द हुआ है और चिकित्सीय सहायता के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई।रोते-बिलखते मायके वाले सुमन के घर पहुँचे तो उन्हें सुमन का शव जमीन पर लेटा हुआ मिला। उसके गले में रस्सी का दाग दिखाई पड़ा।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
मृतका के पिता राजेन्द्र निषाद ने पति सहित सास, ससुर और दो देवरों को अभियुक्त मानते हुए लिखित तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य आरोप लगाए हैं। मृतका की सास और ससुर भी पुलिस हिरासत में हैं।
सुमन तो इस दुनिया से चली गई, किन्तु उसकी मासूम बच्ची अब बिन माँ की हो गई है।
नववर्ष सुमन की बच्ची के लिए अशुभ साबित हुआ।उक्त घटना के बारे में थाना लाइन बाजार प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई जारी है।