
गैस पाइप लीक होने से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
गैस पाइप लीक होने से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप
जौनपुर (उत्तर शक्ति) लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रशीदाबाद मोहल्ले में बिछाई गई AIOG गैस पाइप लाइन के लीकेज होने से अचानक उसमें आग लग गई। जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों में अनहोनी को लेकर हड़कंप मच गया।
जबकि सर्द ठंड में जगह-जगह अलाव जलने के साथ ही लोग घरों में भी आग जलाकर शरीर सेक रहे हैं इस नाते लोगों में अनहोनी को लेकर भय बना हुआ है। हालांकि मोहल्ले के लोग स्वयं आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग नहीं बुझी थी।
क्षेत्रीय कार्यालय सिविल लाइन रोड पर जब राफ्ता करने की कोशिश किया गया तो ठेकदार हिंगलाल पांडेय ने बताया आग स्वत समाप्त हो जाएगी किसी प्रकार की कोई हानि होने की संभावना नहीं है।