
बस सवार युवक की मौत,बिना पोस्टमार्टम किये बगैर ले गए शव
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
बस सवार युवक की मौत
बिना पोस्टमार्टम किये बगैर ले गए शव
शाहगंज जौनपुर (उत्तर शक्ति)ठंड के मौसम में प्रदेश से अपने गाँव आ रहे युवक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शाहगंज से सटे बिलारमऊ खंजहापुर निवासी कि 26 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामसूरत दिल्ली से बस पर सवार हो कर अपने घर आ रहा था कि रास्ते मे उसकी तबियत बिगड़ गई।
आनन फानन में सह यात्रियों ने उक्त युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये और चिकित्सक को दिखाए ।
जहाँ जाँच करने पर चिकित्सको ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया । तब तक परिजन भी अस्पताल पहुच चुके थे ।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया ।
उसके बाद बिना पुलिस को सूचित किये शव को अपने साथ ले गए ।बताया जाता है कि उक्त युवक काफी समय से बीमार चल रहा था ।