Take a fresh look at your lifestyle.

लेखपालों ने भरी हुंकार, दिया धरना, किया प्रदर्शन

0 195

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर



लेखपालों ने भरी हुंकार, दिया धरना, किया प्रदर्शन

विजिलेंस टीम पर ट्रैप कर प्रदेश में लेखपालों को फँसाये जाने का लगाया आरोप

 

शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति) गाजीपुर सहित कई जनपदो में एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों की गिरफ्तारी से आक्रोशित शाहगंज तहसील के लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर के तले शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लेखपालों ने तहसील परिषद में धरना प्रदर्शन किया ।

लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि एण्टी करप्शन टीम द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल बोल कर शिकायती प्रार्थनापत्र लिखवाया जाता है और प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फंसाने के विविध प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है।

अधिकांश प्रकरणों में शिकायत पत्र में उल्लेखित कार्य लेखपाल से सम्बन्धित भी नहीं होता है और न ही लेखपाल द्वारा कोई रिश्वत की मांग की गयी होती है। लेखपाल को सामने मिलने पर शिकायतकर्ता द्वारा जबरन उसकी जेब / हाथ / वाहन / कक्ष में पैसा रख दिया जाता है। टीम द्वारा जबरन पकड़कर लेखपाल के हाथ में पैसा रखवाकर अथवा पाउडर लगाकर या अपने पाउडर लगे हाथ से लेखपाल का हाथ पकड़कर, पानी के गिलास में धुलवाये जाते हैं।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने गाजीपुर महाराजगंज एवं दो तीन अन्य जनपदों में लेखपालों को साजिशन फसाया गया है । लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि एंटी करप्शन के कारवाही के पूर्व शिकायत कर्ता की शिकायत की जाँच प्रशासनिक स्तर पर हो ।
शिकायत कर्ता लेखपाल से कार्य कराने का विधि विरुद्ध प्रयास करता है तो रिश्वत देने के प्रयास में उसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए ।किसी दलाल साजिशकर्ता के द्वारा रिश्वत लेने के आधार पर लेखपाल कर्मचारी को गिरफ्तार करने पर रोक लगायी जाए।

इसके अलावा कई अन्य मांगों की मांग ज्ञापन में की गई

धरना की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ई. विकास सिंह ने किया ।संचालन तहसील मंत्री विवेक सिंह ठाकुर ने किया ।
उक्त मौके पर लेखपाल दूधनाथ ,बृजेश यादव, पवन सिंह, ।मृतुन्जयकुंवर विक्रम,निशा प्रियदर्शनी , सुमन ,नीतू सिंह अमरजीत बिंद सत्यप्रेम ,रितुराज चौधरी, ज्योति तिवारी, रविकांत मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow