Take a fresh look at your lifestyle.

सायमा खान की स्मृति में ज़रूरतमंदों को रजाई वितरित

0 39

 

सर्दी से बचाव हेतु लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने जरूरतमंदों को किया रजाई वितरण

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्वर्गीय सायमा ख़ान की स्मृति में जरूरतमंद और बेसहारा लोगो को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाते हुए रजाई वितरित किया गया। भंडारी रेलवे स्टेशन के निकट शकील अहमद के कैम्प कार्यालय पर आयोजित रजाई वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन व लायन्स सदस्यों ने अपने हाथो से लगभग 150 ज़रूरतमंद लोगों को रजाई प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि सायमा खान की स्मृति में बढ़ती ठंड से लोगों को बचाने व राहत पहुंचाते हुए जरुरतमंदों के चेहरों पर खुशियां लाने का एक बेहतर प्रयास है। इस तरह के कार्य में भागीदारी निभाने से मन को शांति मिलती है। दिनेश टंडन ने लायन्स क्लब जौनपुर मेन की सराहना करते हुए कहा कि दीन दु:खियों की सेवा करना ही बहब पुण्य का काम है।

ठंड से राहत दिलाने में रजाई बहुत सहायक होगी। संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से ग़रीब, बेसहारा व ज़रूरतमंद लोगो को चिन्हित कर उन्हें रजाई प्रदान की जा रही है। इधर कंबल मिलने के बाद लाभुक काफी खुश दिखे उन्होंने कहा इससे इन्हे काफी राहत महसूस हो रही हैं। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

संयोजक शकील अहमद ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सै मो मुस्तफा, कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, डा.मदन मोहन वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी,परमजीत सिंह, लखन श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता, नीलू सेठ,अरूण त्रिपाठी, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow