
बदलापुर,क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न
बदलापुर,क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
धर्मेंद्र कुमार शर्मा बदलापुर (उत्तर शक्ति)
बदलापुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)l कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कुल 15 फरियादियों ने अपनी-अपनी जन समस्याओं को क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा के समक्ष रखा।
वही मौके पर एक शिकायती पत्र का निस्तारण करते हुए, अन्य फरियादियों की समस्याओं को संबंधित राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। पूछे जाने पर क्षेत्राधिकार द्वारा बताया गया कि ज्यादातर शिकायती पत्र जमीनी विवाद से संबंधित देखने को मिले। उक्त मौके पर प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और लेखपाल गण मौजूद रहे।