
वाराणसी नगर निगम की पहल सरकारी गली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
वाराणसी नगर निगम की पहल सरकारी गली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
डॉ.एस.के.मिश्र वाराणसी (उत्तरशक्ति)
वाराणसी(उत्तरशक्ति) जनपद के आदमपुर थानान्तर्गत कोनिया निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने नगर निगम के सरकारी गली में रात के अंधेरे में अवैध सिढी का निर्माण करा लिया था। क्षेत्रीय लोगों ने जब विरोध किया तो मार पीट करने पर अमादा हो गया।
मुहल्ले के लोगों ने जोनल अधिकारी आदमपुर से लिखित शिकायत किया था। जोनल अधिकारी मामले की गंभीरता लेते सामान्य विभाग के जूनियर इंजीनियर सिजपाल को आदेश देते हुए बोले अवैध सिढी को तत्काल प्रभाव तोड़ कर सरकारी गली से हटाये।
जोनल अधिकारी के आदेश को क्रियान्वित करते हुए। आज नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सरकारी गली से अवैध सिढी को तोड़ कर गली को अतिक्रमण मुक्त किया गया।