
जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया समाचार पत्र विक्रेता संघ का स्थापना दिवस
जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया समाचार पत्र विक्रेता संघ का स्थापना दिवस
हर मौसम में कड़ी मेहनत करते हैं समाचार पत्र विक्रेता : विनीत सेठ
विक्रेताओं की करेंगे हरसंभव मदद : गप्पू मौर्य
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर (उत्तर शक्ति)समाचार पत्र विक्रेता संघ का स्थापना दिवस शहर के मीरपुर में समाचार पत्र समिति सभागार में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गहना कोठी के अधिष्ठाता और समाजसेवी विनीत सेठ ने कहा कि प्रेस चाहे जितना अखबार छाप ले और पत्रकार समाचार लिख दें लेकिन जब तक समाचार पत्र विक्रेता उस अखबार को घर-घर नहीं पहुंचाएंगे तब तक अखबार का कोई महत्व नहीं होता।
समाचार पत्र विक्रेता कड़ाके की ठंड हो या झमाझम बारिश हो रहा हो या फिर भीषण गर्मी ही क्यों न पड़ रही हो तब भी ये लोग अपने गति को नहीं रोकते और सब झेलते हुए देश दुनिया की खबर जनता तक पहुंचाते हैं। ऐसे मेहनतकश विक्रेताओं के लिए तो शासन-प्रशासन सहित सभी समाजसेवी को हरसंभव सहयोग करना चाहिए।इसके पूर्व सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और द्वीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि सभासद गप्पू मौर्य ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेताओं के इस कठिन काम को देखते हैं तो लगता है कि यह बड़ा मुश्किल काम हमारे वितरक भाई कर रहे हैं। हम विक्रेताओं को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामसहारे मौर्य ने मुख्य अतिथि को महामंत्री अवधेश कुमार मौर्य ने विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता बंधुओं के साथ हम सब पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों का सहयोग शुरू से था, है और आगे भी रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार क्षेम का कोषाध्यक्ष मंगरु राम मौर्य ने अंगवस्त्रम, सम्मान देकर स्वागत किया।