
कांग्रेस के युवा साथी की मौत के विरोध में धरना कर सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस के युवा साथी की मौत के विरोध में धरना कर सौंपा ज्ञापन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर (उत्तर शक्ति) लखनऊ में युवा साथी की हुई मौत के विरोध मे कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने
न्यायिक जांच और मुआवजे की मांग के साथ आज कलेक्ट्री परिसर मे किया धरना प्रदर्शन और सौंपा ज्ञापन
भाजपा सरकार के शासन के खिलाफ अ०भा० कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत 18 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई पुलिसिया बर्बरता के कारण उ०प्र० युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पाण्डेय की मृत्यु हो गयी।
शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व मे आज कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकताओं ने युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जॉच की मांग करते हुए कलेक्ट्री परिसर में धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए विशाल सिंह हुकुम ने प्रमुख मांगो को बताते हुए कहा कि
कांग्रेस पार्टी अपने इस युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जॉच की मांग करती है, जिससे उसे न्याय मिल सके एवं
प्रभात पाण्डेय के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।मृत प्रभात पाण्डेय के परिवार से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए।
उन्होंने आगे कहा कि महामहिम से सादर अनुरोध है कि आप पुलिसिया बर्बरता की इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश जारी करे, दोषियों को चिन्हित कर सजा दी जाए और शहीद को न्याय दिया जाए।