
छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए बेहतरीन मॉडल
छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए बेहतरीन मॉडल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर (उत्तर शक्ति)सीएसडी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी व प्राकृतिक खेती मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रदर्शनी का शुभांरभ विद्यालय प्रबंधक सुषमा कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती पूजन एवं फीता काटकर किया। प्रदर्शन कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक की छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं में शिवांश प्रताप, तन्मय पांडे, वंश सिंह, आर्यन, अनन्या, सुधांशु,समृद्धि,कृति, अंश शुक्ला ,आयुष ,अवनीश यादव ,गौरविका,आरना, अथर सिंह,अनुष्का ,स्पर्श, रागिनी सिंह, साक्षी तिवारी, धनलक्ष्मी, अन्य सिंह,अभिनंदन व हर्ष ने प्राकृतिक आपदा, मानव संरचना, यूरोपियन ट्रेडर्स, न्याय प्रणाली पद्धति, पवन चक्की, बेस्ट मैनेजमेंट, शहर वह गांव आधुनिक विकास मॉडल, एयरपोर्ट, वायु प्रदूषण नियंत्रण, प्राकृतिक खेती मॉडल, ज्वालामुखी,डिजिटल इंडिया, प्रदूषण रहित स्मार्ट सिटी, भारत की अर्थ-व्यवस्था , सौरमंडल जल व ऊर्जा संरक्षण,अंतरिक्ष व पाचन तंत्र आदि मॉडल पेश किया।
कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा स्मार्ट सिटी व प्राकृतिक खेती विकास मॉडल आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं के मॉडल की सराहना की। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। बेहतर आकर्षण मॉडल बनाने वाले छात्रों को प्रबंधक सुषमा कुशवाहा ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक सुषमा कुशवाहा, प्रधानाचार्य धनंजय दुबे, अंकित जायसवाल, काजल मौर्य, वर्षा मिश्रा, सुशील पांडे, अजय पटेल, धर्मराज दुबे, अविनाश गौड़, अमन यादव, रितिका गुप्ता व राधा मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।