Take a fresh look at your lifestyle.

अधिशासी अभियंता और कार्यकारी सहायक मामला पहुंचा विधायक दरबार

0 51

अधिशासी अभियंता और कार्यकारी सहायक मामला पहुंचा विधायक दरबार

एक पक्ष ने लगाया भ्र्ष्टाचार का आरोप दूसरे ने कहा मानसिक रूप से हैं बीमार

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

शाहगंज जौनपुर (उत्तर शक्ति)तहसील स्थित डाकबंगले में आयोजित विधायक रमेश सिंह के जन सुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को विद्युत विभाग का भी मामला पहुंच गया।जहां सहायक कार्यकारी(लिपिक)जय प्रकाश यादव ने विधायक को प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय उपखण्ड विद्युत विभाग में भ्र्ष्टाचार और मारपीट का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।

वहीं अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार मिश्रा ने भी आरोप लगाया की लगभग छह माह पूर्व मऊ से स्थान्तरित होकर यहां आएं हैं।अधिशासी अभियंता ने आरोप लगाया की सहायक कार्यकारी को किसी चीज़ की जानकारी नही है।उल्टा सीधा बिल बनाना और गलत संसोधन करना इनका काम है।समझाने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।और ये मानसिक रूप से बीमार हैं।

बतातें चले की कार्यकारी सहायक जय प्रकाश यादव जून महीने में मऊ से स्थानांतरित होकर स्थानीय उप खण्ड कार्यालय में आए हैं। वर्तमान समय में विभाग में एकमुश्त जमा योजना के तहत उपभोक्ताओं का जमावड़ा लग रहा है। बाबू जय प्रकाश यादव कार्यालय के बाहर परिसर में अपनी कुर्सी टेबल लगाकर लोगों के बिल आदि देख रहा थे।

बाहर भारी भीड़ देख परिसर में ही स्थित कार्यालय से अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा उप खण्ड कार्यालय पहुंचकर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार से बातचीत करने लगे, इसी बीच किसी बात को लेकर अधिशासी अभियंता बाबू के पास पहुंचे कुछ ही पल में बाबू अधिकारी पर आग-बबूला होकर गाली गलौज होने लगा।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
बाबू जय प्रकाश यादव ने आरोप लगाया था।कि अधिशासी अभियंता अपनी आईडी का दुरुपयोग करके चार महीने की तैनाती में चार से पांच करोड़ रुपए का सरकार को नुकसान पहुंचाते हुए भारी रिश्वत ली है, यहां उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है।

वहीं मामले में अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्यकारी सहायक जय प्रकाश यादव मानसिक रूप से बीमार है, उसका उपचार भी चल रहा है। मऊ में रहते हुए भी काफी अनर्गल कार्य में लिप्त रहा है, वही काम यहां भी करके उपभोक्ताओं को विभाग और अधिकारी के खिलाफ भड़का रहा है। मामले की जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

जन सुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार आशीष सिंह, अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार मिश्रा, आदि सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow